बिलासपुर– हवाई सेवा की मांग को लेकर राष्ट्रपति से मिलने जा रहे आंदोलनरत लोगों की गिरफ्तारी का लिपिक संघ ने विरोध किया है, और आंदोलनकारियों पर कार्रवाई करने पर प्रदेश में शासकीय काम ठप्प करने की चेतावनी दी है।
छग प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ क़े प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी ने कहा, कि बिलासपुर शहर की जायज मांग नियमित हवाई सेवा की मांग क़ो लेकर राष्ट्रपति क़ो अपनी पीड़ा से अवगत कराने जा रहे साथियो क़ो आज गिरफ्तार करक़े उनके मानवअधिकार का हनन जिला प्रशासन ने किया, अभिव्यक्ति की आजादी और मांग करना मानव अधिकार है, और राष्ट्र क़े प्रमुख क़ो अपनी पीड़ा से अवगत कराने क़े उद्देश्य से ज्ञापन देने जा रहे लोगो की गिरफ्तारी का संघ विरोध करता है, साथ ही आंदोलनकारी साथियो की निशर्त रिहा करने की मांग उन्होंने की है। उन्होंने कहा, कि मांग पूरी नही हुई और आंदोलनकारियों पर बड़ी कार्यवाही की जाती है, तो संघ पूरे प्रदेश स्तर पर इस कार्यवाही का विरोध करेगा।
Looking forward to reading more. Great article. Great.
Wow, great post.Much thanks again. Great.