बड़ी ख़बर: हाईकोर्ट ने बिलासपुर में कोरोना टेस्ट लेबोरेटरी खोलने दिए निर्देश, कहा- 3 दिन के भीतर जरूरी कदम उठाए केंद्र व राज्य सरकार

बड़ी ख़बर: हाईकोर्ट ने बिलासपुर में कोरोना टेस्ट लेबोरेटरी खोलने दिए निर्देश, कहा- 3 दिन के भीतर जरूरी कदम उठाए केंद्र व राज्य सरकार

बिलासपुर– छत्तीसगढ हाईकोर्ट ने सोमवार को जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कटघोरा में कोरोना के बढते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर में कोरोना परीक्षण प्रयोगशाला खोलने 3 दिनों के भीतर जरूरी कदम उठाने केंद्र व राज्य सरकार को निर्देश दिया है।

मालूम हो, कि कोरोना को लेकर हाईकोर्ट के स्वतः संज्ञान की मूल याचिका पर 9 अप्रैल को हुई सुनवाई के दौरान छग राज्य विधिक सहायता प्राधिकरण के अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने सेनेटाइजेशन और संदिग्धों की जांच के लिए बिलासपुर व अम्बिकापुर में लैब की व्यवस्था पर जोर दिया था। जिस पर हाईकोर्ट ने कोरोना टेस्टिंग लैब को लेकर राज्य सरकार को निर्देश दिये थे।

हाईकोर्ट में आज जब इस मामले की सुनवाई शुरू हुई तो अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव ने कटघोरा की घटना का हवाला देते हुए अपनी बात दोहराई, जिस पर हाईकोर्ट ने कटघोरा में पॉजिटिव मरीजो की संख्या को देखते हुए, इससे नजदीक शहर बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर में संक्रमण को ध्यान रखते हुए, राज्य सरकार से सेनेटाइजेशन की व्यवस्था कराने कहा, और बिलासपुर में कोरोना वायरस के परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए 3 दिनों के भीतर कदम उठाने का निर्देश दिए, और केंद्र सरकार अगले 3 दिनों में इसे मंजूरी देने का निर्देश दिया है।

वहीं कोरोना को लेकर अधिवक्ता गौतम खेत्रपाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए, निजामुद्दीन मकरज में शामिल हुए लोगो का जिलावार रिपोर्ट प्रस्तुत करने राज्य सरकार को निर्देश दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 17 अप्रैल को होगी।

GiONews Team

Editor In Chief

4 thoughts on “बड़ी ख़बर: हाईकोर्ट ने बिलासपुर में कोरोना टेस्ट लेबोरेटरी खोलने दिए निर्देश, कहा- 3 दिन के भीतर जरूरी कदम उठाए केंद्र व राज्य सरकार

  1. I?m now not certain the place you are getting your information, but great topic. I needs to spend some time finding out much more or working out more. Thank you for great info I was on the lookout for this info for my mission.

  2. Another thing I have noticed is the fact for many people, below-average credit is the response to circumstances beyond their control. For instance they may be actually saddled with an illness so they have high bills for collections. It can be due to a occupation loss or the inability to go to work. Sometimes divorce can send the financial situation in the wrong direction. Many thanks for sharing your opinions on this blog.

  3. Thank you for sharing superb informations. Your website is so cool. I am impressed by the details that you?ve on this site. It reveals how nicely you understand this subject. Bookmarked this web page, will come back for extra articles. You, my friend, ROCK! I found just the info I already searched all over the place and just could not come across. What a great site.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *