बिलासपुर– लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने के ऐलान के बाद अब छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने भी न्यायालीन कार्यों को 3 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है। इसे लेकर रजिस्ट्रार जनरल ने आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले हाईकोर्ट ने 14 अप्रैल तक कोर्ट के नियमित कामकाज को स्थगित किया था।
रजिस्ट्रार जनरल नीलम चंद्र सांखला द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रधानमंत्री के सम्बोधन और उसके तारतम्य में गृह मंत्रालय द्वारा देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है। इसे देखते हुए हाईकोर्ट, जिला न्यायालय तथा अन्य सभी अधीनस्थ न्यायालयों का नियमित कामकाज 3 मई तक स्थगित रखा जायेगा।
