एंकर- शहर में एक बार फिर नशीली दवा से बेहोश कर लोगों के घर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला गैंग एक्टिव हो गया है दरअसल सिविल थाना क्षेत्र के सर्वमंगला कॉलोनी के साईं प्रभापार्टमेंट में रहने वाली सुजाता मींज अपने पूरे परिवार के साथ अपने घर पर सो रही थी इस बीच गुरुवार की दरमियानी रात चोरों ने सुजाता मींज के घर घुसकर वहां उनके अलमारी में रखे सोने चांदी के समान पर अपना हाथ साफ कर दिया ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सुजाता मिंज और उसके परिवार पर चोरों ने बेहोशी का लिक्विड इस्तेमाल किया है जिससे वह बेहोश हो गए और चोरों ने बड़े ही आराम से घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया बहरहाल पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है।