हास्य कवि सम्मेलन 8 मार्च को
बिलासपुर– बिलासा कला मंच का द्वारा होली के मौके पर प्रतिवर्ष आयोजित मूर्खाधिराज अभिषेक एवम् हास्य कवि सम्मेलन 8 मार्च 2020 को संध्या 5.30 बजे से राघवेन्द्र राव सभा भवन में आयोजित होगा।
आयोजन के संयोजक राजेन्द्र मौर्य ने बताया कि विगत 26 वर्ष से होली दहन की पूर्व संध्या पर मूर्खाधिराज अभिषेक एवम् हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन बिलासा कला मंच द्वारा किया जा रहा है। आगामी 8 मार्च को आयोजित 27 वा मूर्खाधिराज अभिषेक एवम् हास्य कवि सम्मेलन में जहां वर्ष 2020 का मूर्खाधिराज का अभिषेक किया जाएगा वहीं कवि सम्मेलन में कवि सर्वश्री कपिल देव तिवारी प्रतापगढ़, अर्चना अर्चन जबलपुर, आलोक शर्मा भिलाई, कृष्णा भारती बेमेतरा, रमेश विश्वहार रायपुर शामिल होंगे। इस अवसर पर फाग गायन भी होगा।
नगरवासियों को स्वस्थ्य मनोरंजन देने व सांस्कृतिक परम्परा को संरक्षित रखने के उद्देश्य से होली के मौके पर बिलासा कला मंच द्वारा यह अभिनव आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस समारोह के मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव होंगे, अध्यक्षता बजरंग केडिया करेंगे एवम् विशिष्ठ अतिथि के रूप में विजय केसरवानी उपस्थित रहेंगे।