ज़रूरतमंदों की मदद करने में जुटी टीम हंगर फ्री

ज़रूरतमंदों की मदद करने में जुटी टीम हंगर फ्री

बिलासपुर– हंगर फ्री द्वारा चालू की अन्नदान मुहिम जिसके तहत अभी तक 130 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाया जा चुके हैं और आगे भी जारी रहेगा जिसमें मुख्य रूप से गरीब मजदूर बेसहारा असहाय लोग इनके अलावा जो छात्र छात्राएं यहां पढ़ाई कर रहे हैं और हॉस्टल में फंसे हैं जो घर नहीं जा पा रहे हैं उनके पास पैसे का अभाव है उन सभी को भी राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। कर्फ्यू लगने के बाद से अभी तक लगातार सुबह और शाम का भोजन इनके द्वारा जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिसमे मुख्य रूप से नीरज गेमनानी, चन्द्रकान्त साहू, रूपेश, रोशन, प्रकाश, लकी, एवम मातृ शक्ति में चुन्नी मौर्य, नेहा तिवारी एवं सौम्य रंजीता अभी शामिल है।

GiONews Team

Editor In Chief

2 thoughts on “ज़रूरतमंदों की मदद करने में जुटी टीम हंगर फ्री

  1. Great paintings! That is the type of info that are supposed to be shared across the internet. Disgrace on the seek engines for not positioning this submit upper! Come on over and discuss with my website . Thanks =)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *