ज़रूरतमंदों को राहत का राशन दे रहे अधिकारी और जनप्रतिनिधि
तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)- तखतपुर नगर के जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता के सहयोग से तखतपुर थाना प्रभारी पारस पटेल एवं पुलिस स्टाफ तथा तहसीलदार भूपेंद्र जोशी तखतपुर के द्वारा तखतपुर नगर एवं आसपास के क्षेत्र में कोरोना बीमारी के कारण देश में लॉक डाउन होने से क्षेत्र में निवासरत ऐसे परिवार जो लाभ डाउन के कारण रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है और परिवार का आय का साधन न होने के कारण खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है ऐसे परिवार और, निशक्त असहाय निराश्रित व्यक्ति जिनके पास राशन भोजन की व्यवस्था नहीं है, उन्हें उनके निवास स्थान पर जाकर 500 भोजन का पैकेट वितरण किया गया तथा कोरोना बीमारी की महामारी से बचने हेतु सुझाव दिया जाकर घर में रहने की हिदायत दी गई।