बिलासपुर– विगत दिवस संस्था की सामान्य सभा में संस्थापक शशि आहूजा ने गए सत्र 2022-23 के अध्यक्ष पद के लिए पम्मी गुम्बर का नाम प्रस्तावित किया। जगदीश सलूजा ने अनुमोदन किया। सदस्यों ने अपनी सहमति जताई। निवृतमान अध्यक्ष रूबी कौर छाबड़ा ने अपना कार्यभार नई अध्यक्ष पम्मी गुम्बर को सौंपा। इसके बाद CCE सर्वप्रथम दयालबंद गुरुद्वारा में सुखमनी साहेब का पाठ किया गया। विश्व शांति के लिए दयालबंद गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी मानसिंह बादला ने अरदास की गई। पम्मी गुम्बर ने कार्यकारिणी में सचिव श्रद्धा खंडूजा, सह सचिव सिमरन कौर टुटेजा और मीनू भोगल, कोषाध्यक्ष रेशम कौर गंभीर सह कोषाध्यक्ष ज्योति खंडूजा अतिरिक्त कोषाध्यक्ष लक्की चावला को बनाया गया। नीतू चावला, पीआरओ मीनू उपवेजा, डिप्टी पीआरओ रूबी वाधवा, रोशनी अरोरा, सिम्मी अजमानी, अमृत गुम्बर बनाए गए। संरक्षक संस्थापक शशि आहूजा, कमलेश रानी सलुजा, हरजिंदर अजमानी, सुरजीत कौर सलूजा, जीत उपवेजा, रश्मि छाबड़ा, दर्शन दुआ, हरजीत राजपाल, जगदीश सलूजा, प्रीतपाल कौर अरोरा, जगजीत उपवेजा, सुनीता खेत्रपाल, विशेष सलाहकार दीप सलूजा, महेन्द्र कौर सलूजा, रंजीत कौर दुआ, तेजीत गंभीर, रनबीर टुटेजा, कस्तूरी सेठी, उषा टुटेजा, दलजीत मक्कड़, बलजीत अजमानी, दलजीत सलूजा, रूबी छाबड़ा, उपाध्यक्ष मीना गुम्बर, सुनीता चावला, निर्मल जीत छाबड़ा, रोजी भाटिया, अंजली सलूजा, नीशू भाटिया, रश्मि गुम्बर, लक्षमीत टुटेजा रही। कार्यकारिणी में सभी को जिम्मेदारी दी गई है। मंच सलाहकार बिन्नी सलूजा, रजनी चावला मंच संचालन एवं आर्गेनाइजर अंकिता अजमानी, कृतांशा गुम्बर, अवि अजमानी, शेफाली दुआ, सुष्मित कौर, रिचा गुम्बर, चिंक्री दत्त । इवेंट्स आर्गेनाइजर रानी छाबड़ा, रिम्पी होरा, मालती अरोरा, डेजी वालिया को शामिल किया है। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार त्रिलोचन सिंह अरोरा, मंजीत सिंह गुम्बर, अमरजीत सिंह दुआ, युवा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, परमजीत सिंह सलूजा, चरणजीत सिंह गंभीर, मंजीत सिंह अरोरा, परमजीत उपवेजा एवं अन्य उपस्थित थे।

By GiONews Team

Editor In Chief