बिलासपुर– प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार दोपहर बाद खेल परिसर मैदान में टीम ब्रेकिंग और यूथ इलेवन के बीच खेला गया। कांटे के इस मुकाबले में टीम ब्रेकिंग ने खिताब अपने नाम किया। टॉस जीतकर टीम ब्रेकिंग ने बल्लेबाजी का फैसला लिया। अश्विनी यादव के साथ दीनू कौशिक ने पारी की शुरुआत की। तीसरे ओवर में श्रीकांत ने दीनू को अपना शिकार बना लिया। इसके बाद अश्विनी का साथ निभाने कप्तान उमेश मौर्य मैदान में पहुंचे। मगर 15 रन बनाकर उमेश भी श्रीकांत का शिकार बन गए। इसके बाद अश्वनी का साथ निभाने मैदान में विनीत चौहान उतरे , जिन्होंने अगले 5 ओवर तक उनका भरपूर साथ दिया। इस बीच विनीत चौहान ने 20 रन जोड़े। विनीत चौहान के आउट होने के बाद संजू ठाकुर मैदान में पहुंचे और 12 वे ओवर की पांचवीं गेंद पर वे आउट हो गए। अश्विनी यादव ने नाबाद 63 रन की मदद से टीम ब्रेकिंग ने 4 विकेट खोकर 115 रन बनाए।

116 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम यूथ इलेवन की ओर से ओपनिंग करने रवि त्रिपाठी और शिवा गोरख उतरे। मगर दूसरी इनिंग के तीसरे ओवर में ही विनीत चौहान ने शिवा गोरख को कैच आउट करा दिया । इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे श्रीकांत को भी विनीत चौहान ने अपने चंगुल में फंसा लिया, और पिंटू प्रकाश राव ने शानदार कैच लपक कर श्रीकांत को पवेलियन वापस भेज दिया, यही विकेट मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

इसके बाद निरंतर अंतराल में यूथ इलेवन के विकेट गिरते रहे। टीम ब्रेकिंग की ओर से अश्विनी यादव और विनीत चौहान ने दो-दो विकेट लिए। उमेश मौर्य और रोशन वैद्य को एक-एक विकेट मिला, जबकि दो खिलाड़ी रन आउट हुए। इस तरह निर्धारित 12 ओवर में अपने 8 विकेट खोकर यूथ इलेवन 97 रन बना पायी , और खिताब पर टीम ब्रेकिंग ने कब्जा जमाया। 20 रन और 2 विकेट लेने वाले विनीत चौहान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । वहीं अब तक टूर्नामेंट में 8 विकेट लेने के साथ 207 रन बनाने वाले अश्विनी यादव मैन ऑफ द सीरीज घोषित किए गए।

फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि सांसद अरुण साव ने विजेता टीम को शील्ड के साथ ₹21000 नगद का इनाम दिया। उपविजेता टीम को शील्ड और ₹11000 नगद पुरस्कार दिया गया। फाइनल मुकाबले में पहुंचे बिलासपुर सांसद ने बिलासपुर प्रेस क्लब को उपहार में एक वाटर कूलर भी प्रदान किया। उन्होंने कहा, कि रोजमर्रा की तनाव भरी जिंदगी के दौरान इस तरह की प्रतिस्पर्धा से मीडिया कर्मियों का तनाव ही कम नहीं होता, बल्कि आपस में मेल मिलाप का भी अवसर मिलता है।

इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलकराज सलूजा, सचिव वीरेंद्र गहवई, कोषाध्यक्ष रमन दुबे समेत सभी पदाधिकारी और पत्रकार जुटे रहे। मैच के दौरान वरिष्ठ और युवा पत्रकारों की फौज ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, और बेहतर स्पोर्टमेनशिप के माहौल में टूर्नामेंट का समापन हुआ।

By GiONews Team

Editor In Chief

5 thought on “इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट: टीम ब्रेकिंग बनी विजेता, विनीत प्लेयर ऑफ द मैच और अश्वनी बने प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट”
  1. You actually make it seem really easy together with your presentation but I find this topic to be
    actually one thing which I think I would never understand.
    It kind of feels too complex and extremely huge for me.
    I’m looking ahead on your subsequent submit, I will attempt to get the grasp of it!

  2. Valuable information. Lucky me I discovered your web site by chance, and I
    am shocked why this accident didn’t took place in advance!

    I bookmarked it.

  3. Lorsque vous oubliez le mot de passe pour verrouiller l’écran, si vous n’entrez pas le mot de passe correct, il sera difficile de le déverrouiller et d’y accéder. Si vous trouvez que votre petit ami / petite amie est suspect, vous avez peut-être pensé à pirater son téléphone Samsung pour obtenir plus de preuves. Ici, nous vous fournirons la meilleure solution pour déchiffrer le mot de passe du téléphone mobile Samsung.

  4. Meilleure application de contrôle parental pour protéger vos enfants – Moniteur secrètement secret GPS, SMS, appels, WhatsApp, Facebook, localisation. Vous pouvez surveiller à distance les activités du téléphone mobile après le téléchargement et installer l’apk sur le téléphone cible.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *