बिलासपुर– मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के करंजिया निवासी कोरोना पॉजिटिव किशोर का संपर्क बिलासपुर के घुटकू, कलमीटार व हांफा के ग्रामीणों से हुआ था। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को तीनों गांव पहुंची। वहां किशोर से मिलने-जुलने वाले नौ ग्रामीणों का सैंपल लेकर होम आइसोलेट किया गया है।

सब्जी विक्रेता किशोर सब्जी लेने के लिए तीन से चार दिन में एक बार ग्राम घुटकू आता था। वह गांव में पांच-छह घंटे तक रुकता था। इसके अलावा उसका संपर्क ग्राम कलमीटार और हांफा के ग्रामीणों से भी है। स्वास्थ्य विभाग को बुधवार की सुबह यह जानकारी मिली। इसके बाद टीम ग्राम घुटकू पहुंची। वहां 35 ग्रामीणों को पहले ही आइसोलेट किया जा चुका है। पूछताछ करने के बाद छह और ग्रामीणों का सैंपल लेकर होम आइसोलेट कर दिया गया। इसके बाद टीम कलमीटार गई। वहां एक ग्रामीण को होम आइसोलेट करते हुए सैंपल लिया गया। अंतिम में टीम ग्राम में दो ग्रामीणों का सैंपल लेकर होम आइसोलेट किया गया।

ग्रामीणों ने घुटकू को किया सील

स्वास्थ्य विभाग की टीम दो दिन से घुटकू में पहुंच रही है। दोनों दिन सैंपल लेने के साथ 41 ग्रामीणों को आइसोलेट किया गया है। बुधवार को ग्रामीणों ने गांव के मुख्य रास्ते को सील कर दिया।

By GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “करंजिया के कोरोना संक्रमित का घुटकू, कलमीटार, हांफा कॉन्टेक्ट !!”
  1. Very nice post. I just stumbled upon your weblog and wished to say that I have really enjoyed surfing around your blog posts. In any case I?ll be subscribing to your rss feed and I hope you write again very soon!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *