बिलासपुर– कोरोना जैसी महामारी के बीच आज समाज और पूरा देश उथल पुथल हो गया है हर तरफ केवल एक ही बात कही जा रही कि कैसे भी हो लेकिन यह कोरोना अब चला जाए, इस विकट परिस्थिति पर विभिन्न जगहों से आकर बिलासपुर में जिन्हें रोका गया इन्हीं में से कुछ उत्तर प्रदेश से आए जिन्हें मिनीमाता समुदायिक भवन सकरी में रखा गया क्योंकि यह रुके हुए तो है लेकिन इनका मन बिल्कुल भी यहां नहीं लगता है इनका मन घर जाने का करता है इसी बीच समाजसेवी नेहा तिवारी ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि आज वह इस महामारी से लड़ने में उन्हें कहीं कोई संकोच नहीं हो रही जी हां नेहा बताती हैं, कि जब शुरुआत में यहां इनको लाया गया तब ये लोग यहां रहना नहीं चाहते थे घर जाना था क्योंकि महामारी इस तरह फैला हुआ था कि इनको जाने नहीं दिया गया इसी बीच विगत 4 दिनों से सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक उनके द्वारा रुके हुए शरणार्थियों को योगा और मेडिटेशन कराया जाता है, ताकि वह स्वस्थ रहें और मानसिक रूप से मजबूत हो नेहा तिवारी जी बताती है कि जब से योगा मेडिकेशन चालू हुआ है, यहां रुके हुए सभी शरणार्थी बहुत खुश हैं, उनके अंदर एनर्जी आ गई है, और सकारात्मक भाव पैदा हो गए हैं।

By GiONews Team

Editor In Chief

2 thought on “कर दिखाओ कुछ ऐसा की दुनिया करना चाहे आपके जैसा- नेहा”
  1. Attractive element of content. I simply stumbled upon your website and in accession capital to claim that I get actually loved account your weblog posts. Anyway I will be subscribing in your augment or even I success you access constantly quickly.

  2. I have observed that in the world today, video games are classified as the latest trend with children of all ages. There are occassions when it may be impossible to drag your son or daughter away from the video games. If you want the very best of both worlds, there are many educational activities for kids. Great post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *