बिलासपुर– 19 जनवरी 1990 के नरसंहार और कश्मीरी पंडितों के समर्थन में आज रैली निकाली गई, आज शाम 7 बजे रिवरव्यू से भारत माता चौक अर्थात् देवकीनन्दन चौक तक दुर्घटनामुक्त भारत के साथ समग्र हिन्दू समाज के युवाओं ने मिलकर टार्च रैली निकाली, और कश्मीरी हिन्दूओं के समर्थन में आज के दिन को काला दिवस के रूप में सभी को कश्मीर में पुर्नस्थापित करने हेतु आक्रोश जताते हुए भारत माता की मूर्ति के पास दीया जलाकर, राष्ट्रगान गाया गया।युवाओं की टीम ने कश्मीरी हिन्दूओं को कश्मीर में बसाना होगा, कश्मीर के हिन्दुओ के साथ हर हिन्दू का साथ, जैसे नारे लगाए। इस मौके पर डॉ राष्ट्रीय संगठन महामंत्री मनीष राय, दुर्घटनामुक्त भारत के समीर शुक्ला, ठाकुर राम सिंह, करन सिंह, मुकेश परिहार, उषा आप्टे, शिवम, अमन शर्मा आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

By GiONews Team

Editor In Chief

3 thought on “कश्मीर में 19 जनवरी को हुई घटना की याद में युवाओं ने निकाली आक्रोश रैली”
  1. I do agree with all of the ideas you have presented in your post. They are very convincing and will definitely work. Still, the posts are very short for newbies. Could you please extend them a bit from next time? Thanks for the post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *