रायपुर- छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर अब तक की सबसे बड़ी खबर आ रही है। आज शाम कोरोना के 20 नए मरीज मिले हैं। आज एक ही दिन में प्रदेश में 39 नये मरीज मिले हैं। सुबह और दोपहर तक कोरोना के 19 मरीज मिले थे, देर शाम उसमें 20 और नये मरीज जुड़ गये। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 109 हो गयी है। देर शाम जो 20 नये मरीज मिले हैं, उनमें कवर्धा में 5, बलौदाबाजार में 4,  बालोद में 4, गरियाबंद में 3, राजनांदगांव में 2 और दुर्ग के 2 मरीज शामिल हैं।

सुबह मिले थे 19 मरीज

इससे पहले दोपहर तक 19 मरीज आये थे, जिनमें 16 मरीज सुबह और 3 मरीज दोपहर बाद आये थे। सुबह  कोरबा से 12 नये मरीज मिले थे, वहीं बेमेतरा से एक और 3 मरीज कांकेर के रहने वाले थे। हालांकि दोपहर में कांकेर से एक मरीज और मिला। वहीं बिलासपुर और बलरामपुर से भी 1-1 नये मरीज मिले। जानकारी के मुताबिक सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो हाल ही में दूसरे प्रदेशों से आये थे। सभी को क्वारंटीन करके रखा गया था और अलग-अलग लैब में RTPCR टेस्ट के लिए भेजा गया था। गुरुवार को भी छत्तीसगढ़ में कोरोना के 17 नये केस सामने आये थे।

जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या

राज्य में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 109 हो गई है. जिसमें कांकेर 5, बिलासपुर 10, रायगढ़ 5, राजनांदगांव 11, बालोद 18, कोरिया 1, कवर्धा 7, जांजगीर 11, बलौदाबाजार 12, गरियाबंद (राजिम) 4, सरगुजा 3, सूरजपुर 1, कोरबा 13, मुंगेली 3, दुर्ग 2, रायपुर 1, बेमेतरा 1, बलरामपुर 1 मरीज शामिल है।

By GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “कोरोना ब्रेकिंग: प्रदेश में मिले 20 नए कोरोना पॉजिटिव.. जानिए कहां कितने मरीज..”
  1. Thanks for the tips about credit repair on this amazing web-site. What I would tell people will be to give up the actual mentality that they’ll buy right now and pay out later. As a society most of us tend to try this for many factors. This includes trips, furniture, in addition to items we’d like. However, you should separate your current wants from the needs. If you are working to fix your credit score make some sacrifices. For example it is possible to shop online to economize or you can click on second hand outlets instead of costly department stores regarding clothing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *