बिलासपुर– त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में क्षेत्र क्रमांक 3 से कड़े मुक़ाबले में कांग्रेस के अंकित गौरहा उगता सूरज छाप से विजयी हुए है, उन्होंने 1589 वोट से जीत हासिल की है। इस क्षेत्र से दो पत्ती छाप के प्रत्याशी आलोक सिंह और अंकित ग़ौरहा के बीच कड़ा मुकाबला था। वहीं इस क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार रहे सौरभ कौशिक को बहुत कम वोट मिले हैं।

बिलासपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 बिल्हा के इस क्षेत्र में कुल 21 गाँव है, जिनमे करीब 44 हजार मतदाता हैं।इस चुनाव में अंकित गौरहा ने ताकत झोंक दी थी, लेकिन इसी बीच उनका परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया, जिसमे उनकी माता का निधन हो गया, और पत्नी, बच्चे व भाई घायल हैं। वे बीच चुनाव में प्रचार छोड़ अपने परिवार की देखरेख में जुट गए। ऐसी विषम परिस्थिति में भी उन्होंने क्षेत्र की जनता से सतत जुड़ाव रखा, और मतदाताओ ने भी उन्हें निराश नही किया, और उन्हें जीताकर अपनी सहानुभूति जताई है।

अंकित गौरहा ने अपनी जीत के बाद क्षेत्र की जनता का आभार जताते हुए कहा, कि चुनाव प्रचार से दूर होने के बाद भी क्षेत्र के मतदाताओं ने उन्हें भरपूर स्नेह और आशीर्वाद दिया है, जनता ने जीताकर अपना कर्जदार बना दिया है, वे मतदाताओं के हर सुख दुख में साथ खड़े रहेंगे।

By GiONews Team

Editor In Chief

855 thought on “जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से जीते अंकित गौरहा, मतदाताओं का जताया आभार”
  1. Commonly Used Drugs Charts. Some trends of drugs.
    https://nexium.top/ can you get cheap nexium without dr prescription
    Everything what you want to know about pills. Drugs information sheet.

  2. An additional issue is that video games are typically serious in nature with the most important focus on mastering rather than enjoyment. Although, it has an entertainment part to keep your kids engaged, each one game is often designed to develop a specific set of skills or course, such as math concepts or science. Thanks for your write-up.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *