तखतपुर– मारपीट में घायल अपने पिता की तबीयत को पूछने जा रहे एनटीपीसी के कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में घायल हो गया, जिसे पार्षद ने देर रात घटनास्थल से स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एनटीपीसी सीपत मे काम करने वाले नंद कुमार केवट के पिताजी के साथ आज ग्राम पड़रिया में मारपीट हुई थी इसकी सूचना मिलने पर अपने पिताजी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने नंदकुमार केवट रात लगभग 8:00 बजे अपनी पलसर बाईक क्रमांक cg 10 वाय 5442 से सीपत के लिए निकला था और 9:30 बजे लगभग ग्राम खमरिया के पास पहुंचा था तखतपुर बिलासपुर सड़क निर्माणाधीन है, जिसके कारण बीच सड़क में खोदे गड्ढे को जान नहीं पाया और सीधे जाकर मिट्टी के ढेर से गाड़ी जा टकराई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, परिवारिक कार्य से बिलासपुर जा रहे पार्षद टेकचंद कारड़ा ने घायल को देखकर पहले उसका प्राथमिक उपचार किया, और उसके बाद राहगीरों की मदद से घायल को वहां से निकल रहे दुपहिया वाहन चालक के साथ तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा, और दुर्घटना की सूचना तखतपुर थाने को दी।

हेलमेट ने बचाई जान

एनटीपीसी में काम करने वाले नंद कुमार केवट की जान आज हेलमेट पहनने के कारण बच गए जब सड़क दुर्घटना हुई तब गाड़ी स्लिप होकर सीधे मिट्टी के ढेर में जा टकराई और नंद कुमार केवट पास के ड्रम में जाकर उसका सिर टकराया जिससे उसके सिर पर कोई चोट नहीं आई और 10 मिनट बाद वह अपने आप को राहत महसूस करने लगा जिसके बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पार्षद द्वारा भेजा गया

By GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “पिता का हाल जानने जा रहा एनटीपीसी कर्मी सड़क हादसे में घायल, पार्षद ने पहुंचाया अस्पताल”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *