राजनांदगांव– राजनांदगांव के परधौनी गांव में नक्सलियों के साथ पुलिस जवानों की मुठभेड़ हो गई, घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। इस मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर हो गए, मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाना प्रभारी SI श्याम किशोर शर्मा भी शहीद हो गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक मदनवाड़ा थाना प्रभारी एसआई श्याम किशोर शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र के जंगलों में सर्चिंग के लिए फोर्स निकली हुई थी। इसी दौरान जंगल में पहले से घात लगाकर कैम्प कर रहे नक्सलियों से आमना-सामना हो गया। नक्सलियों ने पुलिस टीम को आते देख फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस पार्टी ने भी जवाबी कार्रवाही शुरू की। आधी रात तक पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ और दोनों ओर से भारी गोलीबारी की खबर है।
इसी दौरान मदनवाड़ा थाना प्रभारी एसआई श्याम किशोर शर्मा नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। शहीद एसआई एसके शर्मा सरगुजा के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम खाला के निवासी थे।

चार नक्सलियों की इस मुठभेड़ में मारे जाने की भी खबर है। जिनका शव फोर्स ने बरामद कर लिया है मौके पर एके-47 भी सुरक्षा बल के जवानों ने बरामद किया है, घटना की खबर लगते ही एसपी जितेंद्र शुक्ला मौके पर पहुंच गए थे।

कोई लापता नहीं है…. न ही कोई हथियार पुलिस का लूटा है। हमारे एक जांबाज़ एस आई श्याम किशोर शर्मा शहीद हुए है। 1 AK 47, 1SLR
2 Twelve bore weapon के साथ हमने 4 नक्सलियों की बॉडी हमने रिकवर की है- जितेंद्र शुक्ला, एसपी राजनांदगांव

By GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “पुलिस-नक्सली मुठभेड़: 4 नक्सली ढेर.. एक SI शहीद..”
  1. Along with every thing which seems to be developing throughout this particular area, a significant percentage of opinions are very radical. Nonetheless, I beg your pardon, but I can not subscribe to your whole suggestion, all be it stimulating none the less. It seems to everybody that your remarks are not totally validated and in fact you are your self not really entirely confident of your argument. In any case I did enjoy examining it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *