बिलासपुर– सेशन कोर्ट से पेशी के दौरान गुरुवार को एक कैदी फरार हो गया, पुलिस ने उसे 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पेशी के लिए कोर्ट लाये गए आरोपी रामेश्वर सूर्यवंशी लिफ्ट में जा घुसा, और नीचे उतर गया, यह देख एक सिपाही सीढ़ियों से उसके पीछे भागा, लेेकिन तब तक रामेश्वर फरार हो चुका था। मस्तूरी चुनाव के दौरान गोपियापारा निवासी गुनाराम कालरे की हत्या कर शव जलाने के मामले में पुलिस ने आरोपी रामेश्वर और मुकेश कुर्रे को गिरफ्तार किया था।

बता दें, गुरुवार को केंद्रीय जेल से 70 मुलजिमों को लेकर पुलिस सुबह 11.15 बजे पेशी के लिए कोर्ट पहुंची थी, पेशी के दौरान परमेश्वर आैर बोधन यादव को लेकर हेड कांस्टेबल रेवाराम व कांस्टेबल रज्जू भास्कर जस्टिस किरण कुमार जांगड़े की कोर्ट में शाम 4.15 बजे ले गए थे, पेशी के बाद 4.25 बजे लौट रहे थे, तभी कोर्ट से नीचे लाते समय परमेश्वर लिफ्ट में दाखिल होकर नीचे उतर गया,इ स पर कांस्टेबल रज्जू भास्कर ने सीढ़ियों से नीचे उतरकर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया पर वह फरार हो गया।

पहले भी भाग चुका है आरोपी

रामेश्वर उर्फ छन्नू का आपराधिक रिकॉर्ड है, इससे पहले भी भाग चुका है, एक बार पुलिस की पकड़ से और एक बार गांव वालों के हाथ से..पुलिस ने इससे पहले उसे छेड़खानी के मामले में पकड़ा था, इसी दौरान शौच करने के बहाने तालाब में कूदकर डुबकी लगा दी थी, और पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। इसी तरह बदमाशी करने पर गांव वालों ने उसे पकड़ा था, तो वह पेचकस से वार कर फरार हो गया था।

By GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “पेशी के दौरान फरार आरोपी गिरफ्तार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *