रायपुर– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सवेरे अपने निवास कार्यालय से राजधानी रायपुर की केंद्रीय जेल सहित प्रदेश की 5 केंद्रीय जेल, जिला और उप जेलों के अधिकारियों और कैदियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। उन्होंने वहां कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और बचाव के उपायों की जानकारी प्राप्त की। श्री बघेल ने जेल में सोशल डिस्टेनसिंग, साफ-सफाई, मास्क के उपयोग, बार-बार हाथ धोने जैसी सावधानियों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।

इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू भी शामिल हुए।

By GiONews Team

Editor In Chief

2 thought on “मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जाना प्रदेश के जेलों का हाल.. सावधानी बतरने दिए निर्देश”
  1. Thanks for your write-up. I also believe that laptop computers are getting to be more and more popular right now, and now are usually the only type of computer found in a household. This is because at the same time that they are becoming more and more very affordable, their computing power keeps growing to the point where they are as robust as desktop coming from just a few years back.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *