बिलासपुर– गांव के युवक ने सामाजिक संस्थाओं से जुड़ कर और गांव में ही रहकर लोगो को जागरूक किया, जन जागरूकता अभियान चलाकर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए लोगों को मोबाइल पर आयोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करा कर उसके उपयोगिता को सभी को बताया जा रहा, एवं साथ ही जरूरतमंदो को मास्क के साथ डेटॉल साबुन लोगों के पास जाकर वितरण किया। जरूरी काम होने और ही घर से मास्क लगाकर निकलने लोगों को प्रेरित कर रहे है।

दीपक चन्द्रा ने बताया, कि वो बिलासपुर में मौलाना आज़ाद शिक्षा महाविद्यालय के बी.एड. प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है, साथ ही वो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पैरालीगल वालंटियर्स, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के समाजसेवक, यूथ कम्युनिटी एंड एजुकेशन सोसाइटी जैसे सामाजिक संस्थाओ से जुड़ कर समाज के लिए कार्य करते रहते है, लॉकडॉन के चलते वो अपने निवास ग्राम में रहकर ही महामारी कोरोना वायरस से लोगो को बचने के लिए लोगो के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराकर लोगों को जागरूक कर रहे। इस तरह 4 दिन में इन्होंने आस-पास के गांव में जाकर 316 लोगों के मोबाइल में ऐप डाउनलोड करवा चुके है। लोगों को जागरूक करते हुए जरूरतमंदों को मास्क का भी वितरण किया।

By GiONews Team

Editor In Chief

2 thought on “युवक ने अपने गांव में फैलाई जागरूकता, बांटे जरूरत के सामान”
  1. Somebody essentially help to make seriously articles I would state. This is the first time I frequented your website page and thus far? I surprised with the research you made to create this particular publish amazing. Magnificent job!

  2. I would also like to add when you do not now have an insurance policy or maybe you do not belong to any group insurance, you might well really benefit from seeking the assistance of a health insurance agent. Self-employed or people with medical conditions ordinarily seek the help of a health insurance broker. Thanks for your article.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *