रायपुर– पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत में सुधार नहीं हो रहा है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अजीत जोगी की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। दिमाग की गतिविधि बेहद कम है, जिसके चलते उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा है। गुरुवार को डाक्टरों द्वारा दिमाग में गतिविधि लाने इंफ़्रारेड रेडिएशन किया गया है।

आपको बता दें कि अजीत जोगी कोमा में है और डॉक्टर ऑडियो थेरेपी के जरिए उनके दिमाग को जागृत करने की कोशिश की गई थी। जिसमें सबसे पहले उनकी पुतलियों पर हलचल देखी गई थी। वहीं आज मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि हृदय, ब्लड प्रेशर और यूरिन आउटपुट नियंत्रित है। वेंटिलेटर के द्वारा उन्हें सांस दिया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ के प​हले मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी को हार्ट अटैक आने पर 9 मई को उन्हें रायपुर के श्री नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा है।

By GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “वेंटिलेटर पर Ex CM अजीत जोगी.. हालत अब भी नाजुक..”
  1. I have taken note that of all different types of insurance, health insurance is the most marked by controversy because of the struggle between the insurance plan company’s necessity to remain adrift and the user’s need to have insurance policies. Insurance companies’ commissions on health and fitness plans are incredibly low, therefore some firms struggle to make money. Thanks for the tips you reveal through this web site.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *