तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)- बेलसरी से सब्जी लेने के लिए तखतपुर आ रहे साइकिल सवार को पीछे से अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे सड़क में घायल पड़े युवक को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पुलिस ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलसरी निवासी वार्ड 14 फूलचन्द हिंडोरे उम्र 24 वर्ष आज सुबह अपनी साइकिल से सब्जी लेने के लिए घर से तखतपुर की ओर निकला था तभी पीछे से अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी सड़क में घायल पड़े युवकों नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधी मुन्ना श्रीवास एवं साथियों ने अस्पताल पहुंचाया अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।

By GiONews Team

Editor In Chief

3 thought on “सब्जी लेने जा रहे युवक की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत”
  1. Keyloggers são atualmente a forma mais popular de software de rastreamento, eles são usados para obter os caracteres inseridos no teclado. Incluindo termos de pesquisa inseridos em mecanismos de pesquisa, mensagens de e – Mail enviadas e conteúdo de bate – Papo, etc.

  2. Atualmente, o software de controle remoto é usado principalmente na área de escritório, com funções básicas como transferência remota de arquivos e modificação de documentos.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *