बिलासपुर– जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक पूर्व सांसद करुणा शुक्ला ने दिनांक 6 जनवरी को कंट्री क्लब कोनी में जिला पंचायत सदस्य, प्रतिनिधियों की बैठक ली, जिसमें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य स्मृति त्रिलोक श्रीवास ने अध्यक्ष पद हेतु अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने करुणा शुक्ला से कहा, कि जिला पंचायत में लगातार दूसरी बार उनके घर से जीत हुई है, पिछली बार भी उनकी भाई बहु योगिता श्रीवास जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीती थी, और पिछले 25 सालों में त्रिलोक श्रीवास के परिवार ने दर्जन भर से ज्यादा पंचायतों के चुनाव लगातार रूप से जीते हैं, इस अवसर पर यह भी कहा कि जिला पंचायत में 22 में से 13 महिला सदस्य हैं, अध्यक्ष पद हेतु महिला सदस्यों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। पर्यवेक्षक करुणा शुक्ला को त्रिलोक श्रीवास ने बताया, कि उनकी धर्मपत्नी स्मृति त्रिलोक श्रीवास की यह लगातार चौथी जीत है। सन 2015 में स्मृति श्रीवास जनपद पंचायत बिल्हा के सभापति एवं जनपद सदस्य हेतु निर्वाचित हुई थी, 2010 में ग्राम पंचायत कोनी की सरपंच बनी थी, सन 94 से उनका परिवार लगातार पंचायतों के विभिन्न चुनाव को जीत रहा है, और क्षेत्र में अनवरत रूप से सक्रिय है। इसलिए जिला पंचायत अध्यक्ष हेतु उनकी मजबूत दावेदारी बनती है।

By GiONews Team

Editor In Chief

3 thought on “स्मृति श्रीवास ने जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए पर्यवेक्षक करुणा शुक्ला के सामने पेश की दावेदारी”
  1. … [Trackback]

    […] Info on that Topic: gionews.in/स्मृति-श्रीवास-ने-जिला-पं/ […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *