1 जुलाई से खुल सकते हैं स्कूल.. सरकार ने शुरू की तैयारी..

रायपुर– कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन में प्रदेश सरकार थोड़ी और रियायत देने की तैयारी में है। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने अपने बयान में बताया कि अब 6 दिन बाजार खुलेंगे। वहीं 1 जुलाई से स्कूल शुरू करने की तैयारी की जारी है। हालांकि पूर्व की तरह ही धार्मिक, राजनीति आयोजन बंद रहेंगे।
मंत्री ने आगे कहा, कि शादियों के एप्लीकेशन के लिए सैकड़ों लोग लाइन में खड़े हैं। उनके लिए तहसीलदार अनुमति देंगे। वित्तीय कटौती के सवाल पर कहा कि वित्त विभाग से अनुमति लेने के बाद ही विभागों में भर्तियां होंगी। पहले भी यह स्थिति थी अभी भी वही स्थिति रहेगी। नियमों का कड़ाई से पालन हो इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी।
Thanks for another informative blog. The place else may I am getting that type of information written in such a perfect way? I have a challenge that I am simply now operating on, and I have been at the look out for such info.