10 लाख का खाद्यान्न घोटाला उजागर.. पुलिस ने दर्ज किया अपराध

तखतपुर (टेकचंद कारडा)- लॉकडाउन के बीच तखतपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोछ और गुनसरी में करीब 10 लाख रूपये का खाद्यान्न घोटाला उजागर हुआ है, दोनों गांव के राशन दुकान से अप्रैल-मई माह के राशन का वितरण नहीं किया गया, और राशन स्टॉक में भी नहीं है। इस मामले में तखतपुर पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग भादवि और आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 (3)(7),34,406 ,420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तखतपुर के खाद्य निरीक्षक मनोज कुमार बघेल ने शासकीय उचित मूल्य विक्रय दुकान ग्राम मोछ और गुनसरी के संचालक के खिलाफ थाने में गड़बड़ी की शिकायत की थी।

शिकायत के मुताबिक मोछ के संगी सहेली आत्मा स्व सहायता समूह द्वारा राशन दुकान संचालित है, जिसकी अध्यक्ष उषा बाई कश्यप विक्रेता राम बगस कश्यप के द्वारा माह अप्रेल मई का राशन वितरण नहीं किया, न ही स्टाक मे है। इसी तरह गुनसरी में सफुरा माता स्व सहायता समूह द्वारा संचालित है, जिसकी अध्यक्ष कांति बाई और विक्रेता गुरजीत लाल भंडारी के द्वारा माह अप्रैल मई का राशन वितरण नहीं किया, और स्टाक में भी नहीं है।
ग्राम पंचायत मोछ और गुनसरी में हुए खाद्यान्न घोटाले में तखतपुर पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग भादवि की धारा आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 (3)(7),34,406 ,420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।