20 लाख करोड़ का राहत पैकेज: सीएम भूपेश ने कसा तंज.. बोले- अभी धारावाहिक चल रहा.. पिक्चर अभी बाकी है..

रायपुर– 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज पर सीएम भूपेश बघेल ने जमकर तंज कसा है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा, कि अभी धारावाहिक चल रहा है, पिक्चर अभी बाकी है। धारावाहिक ख़त्म होने के बाद ही कुछ प्रतिक्रिया देना ठीक होगा।
बता दें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज को लेकर इन दिनों जानकारी दे रही है, कि किस सेक्टर को कितनी राहत मिलेगी, इसी बीच राहत पैकेज को लेकर सीएम ने कहा, कि पिछले 3 दिन से निर्मला जी और अनुराग जी का धारावाहिक चल रहा है, रोज़ एक-एक वर्ग के बारे में हिन्दी और अंग्रेजी में दोनों समझा रहे हैं, परन्तु पल्ले किसी के नहीं पड़ रहा है, जब ये धारावाहिक पूरा समाप्त हो जाएगा तभी कोई प्रतिक्रिया देना ठीक होगा।
When you have feelings for someone, you want the same thing from the other person. To make this happen, start reciting surah Maryam wazifa for marriage and ask Allah to solve the problem. You can contact our Molvi Ji, ask him for help, and make the other person your life partner with his super special Wazifas. To know more, you can visit: https://www.surahdua.com/surah-maryam-wazifa-for-marriage/
Getting your parents’ acceptance of your choice becomes very difficult if you are in love. But you can get your marriage set with your parents’ approval if you use Tahajjud wazifa for love marriage. To know more about Tahajjud wazifa for marriage, contact our Molvi Ji and visit our website: https://www.surahdua.com/tahajjud-wazifa-for-love-marriage/.