बिलासपुर – शनिवार की रात बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर भोजपुरी टोल प्लाजा के पास भीषण सड़क दुर्घटना हुई। टोल प्लाजा के पास खड़े ट्रक को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई।
इस दौरान टक्कर मारने वाले ट्रक का ड्राइवर अंदर ही फंसा रह गया जिससे उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं पास खड़े 2 और ट्रक भी इन्ही गाड़ियों के आगे की चपेट में आ गए। हादसे में भारी जान-माल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। उधर, हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, भोजपुरी टोल प्लाजा पर शनिवार की रात करीब 10.45 बजे दर्जनों ट्रक सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान ट्रक CG 10AG 7157 के चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए सकड़ किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।

दरअसल जब गाड़ियों की टक्कर हुई तब जिस गाड़ी ने पीछे से ठोकर मारी थी उसका रेडिएटर फट गया और उसमे से तेल का रिसाव होने लगा। इसी तेल में आग अलग गई। वहीं जिस ट्रक को ठोकर मारी गई थी, उसमें बैलून और मेडिकल समेत कई तरह का सामान भरा हुआ था। जिसके चलते उस ट्रक में तुरंत आग लग गई।