मुंगेली – मुंगेली के एक अस्पताल प्रबंधन द्वारा नवजात व प्रसूता को बंधक बनाए जाने की खबर है। अस्पताल कोई और नहीं, वही अवध अस्पताल है, जो पहले भी विवादों में रहा है।
जानकारी मिली है कि बिल भुगतान न करने के कारण अस्पताल प्रबंधन ने ऐसा किया है। जानकारी मिली है कि गरीब परिवार ने आयुष्मान कार्ड जमा करके यहां उपचार कराया। इसके बाद उन्हें 13 हजार रुपए खर्च करने पड़े। अब और देने के लिए रुपए नहीं हैं। अस्पताल प्रबंधन 10 हजार रुपए की मांग और कर रहा है। परिजन रुपए की व्यवस्था में भटक रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन में निशुल्क उपचार के लिए सहमति पत्र भी बना है, इसके बावजूद रुपए की मांग की जा रही है।