प्रेस क्लब सदस्यों के लिए बनेगा 250 मकान, सीएम ने प्रेस क्लब अध्यक्ष को किया वादा..

प्रेस क्लब सदस्यों के लिए बनेगा 250 मकान, सीएम ने प्रेस क्लब अध्यक्ष को किया वादा..

बिलासपुर – शुक्रवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर काफी दिनों बाद शहरवासियों के बीच आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में सभा से पहले प्रेस क्लब की टीम से कुछ देर के लिए रूबरू हुए।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई ने समय की कमी को ध्यान में रख मुख्यमंत्री से उनका हालचाल जाना और सीधा बिलासपुर प्रेस क्लब के बेघर सदस्यों के लिए (टू बी एच के) 250 मकान जल्द उपलब्ध कराने की मांग रखी। इसके अलावा अध्यक्ष ने प्रदेश के साप्ताहिक अखबारों के हित में भी सीएम से आग्रह किया कि उनका विज्ञापन दर हर माह 10 हजार से बढ़ा के 20 हजार किया जाए।

इस खुशनुमा माहौल की मुलाकात में सीएम बघेल ने अध्यक्ष गहवई से उनके साथ गए प्रेस क्लब की टीम का परिचय लिया और अन्य बातों पर चर्चा कर आश्वस्त किया कि मार्च में जैसे ही बिजी शेड्यूल कम होगा सीएम प्रेस क्लब को समय देंगे। वही उन्होंने अध्यक्ष द्वारा दिए गए लेटर पर जल्द संज्ञान लेकर आगे की कार्रवाई की ओर इशारा किया है।

GiONews Team

Editor In Chief