27 नए पॉज़िटिव: बिलासपुर, रायपुर समेत प्रदेश के इन जिलों में मिले 27 नए कोरोना मरीज.. 3 हुए डिस्चार्ज..

27 नए पॉज़िटिव: बिलासपुर, रायपुर समेत प्रदेश के इन जिलों में मिले 27 नए कोरोना मरीज.. 3 हुए डिस्चार्ज..

रायपुर– छत्तीसगढ़ में कोरोना के 27 नये मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 400 से ज्यादा हो गये हैं। एक ही दिन में सबसे ज्यादा 10 नये मरीज बिलासपुर से आये हैं। वहीं रायपुर में भी तीन नये कोरोना मरीज की पहचान हुई है।

राजधानी रायपुर में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। रविवार को तीन नये मरीज मिलने के बाद आज 3 नये केस सामने आये हैं। बिलासपुर में 10 नये मरीज के अलावे जशपुर से भी 9 मरीज सामने आये हैं। वहीं रायगढ़ में 3 नये मरीज मिले हैं। वहीं मुंगेली में भी 3 नये कोरोना मरीज मिले हैं।

रायपुर में कुल 18 मरीज हो गये हैं, जिनमें से 7 अभी मौजूदा वक्त में अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 8 की छुट्टी हो चुकी है। एक की मौत रायपुर में ही रिपोर्ट की गयी है।वहीं धमतरी और जगदलपुर से 1-1 मरीज सामने आये हैं


प्रदेश में 27 नए कोरोना पॉजिटिव


रायपुर 3
जशपुर 9
रायगढ़ 3
धमतरी 1
बिलासपुर 2
बिल्हा 1
कोटा 1
तखतपुर 1
मस्तूरी में 5
जगदलपुर 1

कोविड-19 अस्पताल बिलासपुर से 3 मरीज डिस्चार्ज

बिलासपुर कोविड-19 अस्पताल बिलासपुर से आज तीन मरीज डिस्चार्ज किये गये, जिनमें दो महिला तथा एक पुरुष हैं। ये सभी बिलासपुर जिले के हैं। अस्पताल में इस समय 47 मरीज भर्ती हैं, जिनमें बिलासपुर जिले के 31, मुंगेली के 7, कोरबा के 6 तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से तीन मरीज हैं।

GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “27 नए पॉज़िटिव: बिलासपुर, रायपुर समेत प्रदेश के इन जिलों में मिले 27 नए कोरोना मरीज.. 3 हुए डिस्चार्ज..

  1. Excellent site you have here but I was wanting to know if you knew of any user discussion forums that cover the same topics discussed here? I’d really love to be a part of community where I can get suggestions from other experienced individuals that share the same interest. If you have any suggestions, please let me know. Cheers!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *