30 अप्रैल तक करना होगा एवरेज बिजली बिल का भुगतान
रायपुर– कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने लॉकडाउन है, ऐसे में इस महीने मीटर रीडिंग नहीं होगी, उपभोक्ताओं को एवरेज बिजली बिल का भुगतान 30 अप्रैल तक करना होगा।
लॉकडाउन की वजह से मीटर रीडिंग इस महीने नहीं होगी। ऐसे में उपभोक्ताओं को औसत बिजली का भुगतान करना होगा। विद्युत कंपनी ने 30 अप्रैल तक बिल भुगतान करने की समय सीमा निर्धारित की है। इसके बाद अगले 2 महीने मीटर की रीडिंग होगी। रीडिंग के आधार पर ही उपभोक्ताओं को बिल जमा करना होगा। फिलहाल अभी बिजली बिल की रीडिंग नहीं होने से विद्युत कंपनी उपभोक्ताओं को मैसेज के जरिए बिजली बिल दे रहा है। वहीं किसी भी तरह की जानकारी और शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर उपभोक्ता कॉल कर सकते हैं।