बिलासपुर। बिलासा कला मंच बिलासपुर का प्रतिष्ठा पूर्ण आयोजन बिलासा महोत्सव 19 एवम् 20 फरवरी को पंडित देवकी नन्दन दीक्षित सभा भवन, लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय परिसर,बिलासपुर में आयोजित होगा।
मंच के संस्थापक डा सोमनाथ यादव ने बताया कि विगत 31 वर्ष से बिलासा महोत्सव तीन दिवसीय आयोजित किया जाता रहा है कोरोना के कारण पिछले वर्ष से दो दिनी किया जा रहा है। शनिवार 19 फरवरी को संध्या 5 बजे से “लोक संस्कृति संदर्भ छत्तीसगढ़ और नदियां” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित होगा। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि
आचार्य ए डी एन वाजपेई
कुलपति, अटल बिहारी वाजपेई वि. वि. बिलासपुर होंगे,

मुख्य वक्ता डा ओमप्रकाश भारती विभागाध्यक्ष,प्रदर्शनी कला विभाग, महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय वि. वि.वर्धा होंगे।
प्रस्तावना डा अजय पाठक वरिष्ठ साहित्यकार का होगा।
रविवार 20 फरवरी को संध्या 6 बजे से बिलासा महोत्सव में गीत,संगीत,नृत्य का रंगझाझर प्रस्तुति होगी। महोत्सव के मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव
अध्यक्ष,छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल होंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता रामशरण यादव
महापौर,नगर निगम बिलासपुर करेंगे।

By GiONews Team

Editor In Chief