36 Positive: छत्तीसगढ़ में मिले 36 कोरोना पॉजिटिव.. जानिए कहां कितने नए मरीज ..

रायपुर– छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अभी फिर 36 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई। जिसमें मुंगेली जिले से 23, बेमेतरा से 10 , बिलासपुर से 2 और रायगढ़ से 1 मरीज शामिल हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव 271 केस हो गए हैं।
वहीं आज सुबह 14 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी। जिसमें राजनांदगांव जिले से 12 और बेमेतरा जिले से 2 मरीज शामिल हैं।
बता दें कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के कुल केस 343 हो गए हैं, वहीं प्रदेश में अब तक 73 मरीज स्वस्थ हुए हैं। आज दिन में दूसरी बार मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, इसके पहले आज सुबह भी 14 नए मरीज सामने आए थे, इस प्रकार से देखा जाए तो आज अब तक 50 मरीज सामने आ चुके हैं जो अब तक का एक दिन में सामने आने वाली सबसे बड़ी संख्या है।