5 नए मरीज: बिलासपुर समेत इन जिलों में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव.. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 157..

5 नए मरीज: बिलासपुर समेत इन  जिलों में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव.. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 157..

रायपुर– छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है। आज 5 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमे से बिलासपुर से 1, सरगुजा से 1, गरियाबंद से 1, बेमेतरा से 1 और कोरिया जिले से 1 मरीज शामिल हैं।

प्रवासी श्रमिकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। शनिवार को बिलासपुर में सिम्स की जूनियर डॉक्टर भी पॉज़िटिव पाई गई है। इसके अलावा शहर में भी पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

बता दें, छत्तीसगढ़ में शनिवार को एक ही दिन में 44 नये मरीज मिले। जिनमें राजनांदगांव से 10, मुंगेली से 9, बिलासपुर से 9, कोरिया से 4, रायगढ़ से 4, सरगुजा से 3, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 3 और बलौदाबाजार से 1 व जशपुर से 1 मरीज शामिल हैं।

GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “5 नए मरीज: बिलासपुर समेत इन जिलों में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव.. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 157..

  1. Aw, this was a really nice post. In thought I want to put in writing like this additionally ? taking time and precise effort to make an excellent article? but what can I say? I procrastinate alot and under no circumstances appear to get one thing done.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *