एक ही परिवार 5 लोगों की ज़िंदा जलकर मौत.. शादी से लौट रहा था परिवार.. कार पलटने से लगी आग.. देखिए वीडियो..

एक ही परिवार 5 लोगों की ज़िंदा जलकर मौत.. शादी से लौट रहा था परिवार.. कार पलटने से लगी आग.. देखिए वीडियो..

राजनांदगांव– राजनांदगांव में देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है, खैरागढ़ रोड पर ग्राम सिंगारपुर गोपालपुर के पास में कार में आग लगने से पांच लोगों की जलकर मौत हो गई। ऐसे कयास लगाए जा रहे है, कि देर रात पुलिया में टकराकर पलटने से ऑल्टो कार में आग लग गई, जिससे हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ के गोलबाजार निवासी सुभास कोचर अपनी पत्नी और तीन बेटियो के साथ शादी में शामिल होकर बालोद से देर रात खैरागढ़ लौट रहे थे। वापसी में रात 2 बजे के करीब सिंगारपुर के गणेश मंदिर के पास पुलिया मे कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे कार में आग लग गई। जिससे सुभाष कोचर, उनकी पत्नी कांति देवी कोचर व बेटियां भावना (रानी) कोचर, वृद्धि (गोलू) कोचर
और पूजा कोचर की जलकर मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस के आला अफसरों की टीम मौके पर पहुंच जांच कर रही है।

GiONews Team

Editor In Chief