रायपुर– ये हैं अमृता सोरी ध्रुव.. जो 2007 बैच की राज्य पुलिस सेवा की अधिकारी हैं.. रायपुर की सड़कों पर वे जब कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडॉउन को सख़्ती से लागू करने की व्यवस्था को चेक करने निकलती हैं तो लोग चौंकते जाते हैं.. सात महिने की गर्भवती एडिशनल एसपी अमृता सोरी ध्रुव को कर्तव्य निभाते देखना दूसरों के लिए प्रेरणा है।

अमृता सोरी ध्रुव IUCAW में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हैं, दिन में ऑफिस में बैठकर जवानों की तैनाती व्यवस्था को तय करती हैं, और रोज शाम को वे यह चेक करने निकलती हैं, कि जवानों को कोई दिक़्क़त तो नहीं है.. वे अपना दायित्व पूरी सतर्कता से निभा रहे हैं या नहीं..