रेलवे स्टेशन पर पुलिस मुस्तैद, यात्रियों को दी जा रहे सुविधाएं

बिलासपुर– जनता कर्फ्यू के दौरान बिलासपुर रेल्वे स्टेशन से चलने वाली ट्रेने रद्द रही, और जो ट्रेन स्टेशन आ रही है, उसमें उतरने वाले यात्रियों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाने के लिए पुलिस विभाग व आरपीएफ द्वारा यात्रियों को सुविधाएं प्रदान की जा रही है।

रेलवे स्टेशन पर उतरने वालो को एक ही गेट से एंट्री /एग्जिट कराया जा रहा है। प्लेटफार्म पर आने वाले सभी यात्रियों का टीम द्वारा पूरी चेकिंग किया जा रहा है।

जनता कर्फ्यू के कारण ऑटो सेवा बंद है, ऐसे में आने वाले यात्रियों को सुरक्षित उनके घर तक छोड़ने के लिए पुलिस विभाग द्वारा स्टेशन पर बस सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जो अलग अलग रूट में भेजा जा रहा है।

GiONews Team

Editor In Chief

23 thoughts on “रेलवे स्टेशन पर पुलिस मुस्तैद, यात्रियों को दी जा रहे सुविधाएं

  1. Double- Blind Study Evaluating the Effects of Exercise Plus 3- Acetyl- 7- oxo- dehydroepiandrosterone on Body Composition and the Endocrine System in Overweight Adults cialis order online This is especially prevalent in Cavalier King Charles Spaniels

  2. cialis generic There were no significant between group differences in other secondary endpoints, including NTproBNP and BNP; proportion of patients with 20 or greater decrease in NTproBNP; proportion of patients with both a 5 point or greater increase in KCCQ CS and 20 or greater decrease in NTproBNP; hemoglobin A1c HbA1c; and systolic blood pressure at 12 weeks Table 2 and Supplementary Table 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *