अज्ञात कारणों से 9वी की छात्रा ने की आत्महत्या, 50 पन्नों में सिर्फ आई हेट माई लाइफ लिखी, पुलिस जाँच में जुटी..
भिलाई – खुर्सीपार थाना क्षेत्र के बालाजी नगर में सोमवार शाम करीब 7.30 बजे कक्षा 9वीं की छात्रा एम चांदनी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बच्ची के इस कदम से परिजन स्तब्ध हैं. उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ये क्या हो गया? घटना के वक्त उसके माता-पिता परिचित की तबीयत का पता लगाने के लिए बानबरद गए थे. परिजन के आने के बाद पुलिस ने फंदा काटकर शव नीचे उतारा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है.
पुलिस को मौके से एक कॉपी मिली है. जिसके 50 पन्नों पर नाबालिग ने अंग्रेजी में आई हेट माई लाइफ लिखी है. कुछ पन्नों पर उसने युवक-युवती के साथ बैठने के तस्वीर भी बनाया है. एक पन्ने पर अकेली बैठी युवती का स्कैच बना हुआ है. अब तक की जांच में पुलिस को यह भी पता चला है कि, चांदनी कक्षा 9वीं में पढ़ाई करती थी. सोमवार सुबह माता-पिता बानबरस चले गए थे. खुद को अकेला पाकर शाम को छात्रा ने खुदकुशी कर ली.
आस पड़ोस वालों ने पुलिस और उसके परिजन को सूचना दी. इसके बाद घटना का पता चल पाया. परिजन ने बताया कि चांदनी की एक लड़के से दोस्ती थी.