रायपुर– देश भर के जिलों को अलग-अलग जोन में बांटा गया है। पूरे देश में 130 जिलों को रेड जोन रखा गया, वहीं 284 ऑरेंज ज़ोन में और 319 ग्रीन जोन रखा गया है।

छत्तीसगढ़ में सिर्फ रायपुर रेड ज़ोन में रखा गया, कोरबा ऑरेंज जोन और प्रदेश में 26 जिलों को ग्रीन ज़ोन में रखा गया।

कोरोना वायरस महामारी का संकट जैसे-जैसे बढ़ रहा है, सरकार अपनी रणनीति में बदलाव कर रही है. हर जिले और राज्य की मौजूदा स्थिति के अनुसार आगे की राह तैयार की जा रही है. अब स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 3 मई के बाद यानी अगले हफ्ते के लिए जिलों को अलग-अलग हिसाब से बांटने का काम किया गया है. देश में अभी भी जिले रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बंटे हुए हैं, लेकिन अबकी बार इसके पैमाने को बदला गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा केस की संख्या, डबलिंग रेट और टेस्टिंग के हिसाब से जिलों की नई लिस्ट तैयार की गई है. इसमें बताया गया है कि कौन सा जिला किस जोन में आता है और किस तरह सख्ती बरती जाएगी.

नए नियमों के अनुसार, अब अगर किसी जिले में 21 दिनों से कोई कोरोना वायरस का नया केस नहीं आता है, तो वह ग्रीन जोन में आएगा. पहले ये समय 28 दिनों का था. 3 मई के बाद की लिस्ट के लिए 130 जिले रेड जोन, 284 ऑरेंज जोन और 319 जिले ग्रीन जोन में शामिल किए गए हैं.

देखिये आदेश

देश के किस प्रदेश में कितने जिले कौन से जोन में.. देखिए लिस्ट

छत्तीसगढ़ में कौन सा जिला किस जोन में.. देखिए लिस्ट

By GiONews Team

Editor In Chief

2 thought on “बड़ी ख़बर: प्रदेश में केवल रायपुर रेड जोन में.. कोरबा ऑरेंज और बाकी जिले ग्रीन जोन में रखे गए.. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की लिस्ट..”
  1. Thanks for your valuable post. Through the years, I have been able to understand that the actual symptoms of mesothelioma cancer are caused by the actual build up associated fluid relating to the lining in the lung and the upper body cavity. The condition may start in the chest location and spread to other parts of the body. Other symptoms of pleural mesothelioma include losing weight, severe inhaling trouble, vomiting, difficulty swallowing, and inflammation of the face and neck areas. It really should be noted that some people living with the disease don’t experience every serious signs or symptoms at all.

  2. You can definitely see your enthusiasm in the work you write. The arena hopes for more passionate writers like you who are not afraid to say how they believe. At all times go after your heart.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *