बिलासपुर– पुलिस ने धारदार कुल्हाड़ी से मारकर पिता-पुत्र की हत्या की वारदात को अंजाम देने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। जिसके चलते लड़की के परिजनों ने पिता-पुत्र को मौत के घाट उतार दिया। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के कर्रा गांव का है।

मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा में रहने वाले सोनू केंवट के बेटे का पड़ोस में रहने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसे लेकर लड़की के पिता से उनका पहले भी विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर सोनू केंवट और उसके बेटे सेवालाल केंवट का लड़की के परिजनों से विवाद हुआ, तो लड़की के परिजनों ने उन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची मस्तूरी पुलिस ने आरोपी दिलीप केंवट, मनोज केंवट और धर्मेंद्र केंवट को हिरासत में ले लिया है, और मामले की जांच कर रही है।

By GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “Double Murder: पिता-पुत्र की हत्या.. पुलिस हिरासत में 3 आरोपी..”
  1. Another important area is that if you are a mature person, travel insurance intended for pensioners is something you must really contemplate. The mature you are, a lot more at risk you will be for allowing something negative happen to you while overseas. If you are not really covered by many comprehensive insurance policy, you could have some serious challenges. Thanks for revealing your suggestions on this web site.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *