राजनांदगांव– आज सुबह तड़के 5:30 बजे नेशनल हाईवे पर बर्फानी आश्रम के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया । जिसमें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज गौतम चौरडिया के पुत्र श्रेयांश चौरडिया की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रेयांश चौरडिया अपनी कार सीजी 07 ए आर 1300 में पेट्रोल डालने के लिए कामठी लाइन स्थित अपने निवास से निकला था। वह बर्फानी आश्रम के पास पहुंचा ही था, कि ट्रेलर ने उनकी गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि गाड़ी के सामने के परखच्चे ही उड़ गए । श्रेयांश को जैसे- तैसे गाड़ी से बाहर निकाला गया और उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल बसंतपुर ले जाया गया । जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

By GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “Accident: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट जज के पुत्र की सड़क दुर्घटना में हुई मौत..”
  1. I would also like to add that when you do not already have got an insurance policy or maybe you do not form part of any group insurance, you could possibly well make use of seeking the assistance of a health broker. Self-employed or people with medical conditions commonly seek the help of any health insurance specialist. Thanks for your short article.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *