धारदार तबली से ताबड़तोड़ वार , छोटे भाई की हत्या कर बड़ा भाई हुआ फरार ।

बिलासपुर। होली पर्व के दिन युवक ने अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी । दरअसल , मरने वाला युवक अपने भाई और भाभी के बीच आपस में हो रहे विवाद हो सुलझाने गया था । तभी युवक गुस्से में आ गया और अपने छोटे भाई पर धारदार हथियार तबली से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया । वारदात के बाद हमलावर युवक फरार हो गया है । पुलिस उसकी तलाश कर रही है । घटना कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी की है । जानकारी के अनुसार बेलगहना चौकी के ग्राम सोनसाय ( नवागांव ) में रहने वाला रमेश कुमार उड़के पिता छत्तर सिंह ( 42 साल ) खेती – किसानी करता है ।

बताया जा रहा है कि होली पर्व पर वह शराब के नशे में था । दोपहर करीब 2.30 बजे वह रंग खेल कर घर पहुंचा । इस दौरान वह खाने के नाम पर अपनी पत्नी भगवती से विवाद करने लगा । पति – पत्नी के बीच विवाद की जानकारी होने पर उसका चचेरा भाई ओमप्रकाश उड़के पिता स्व . रामजी उड़के ( 40 ) उनके घट पहुंच गया ।

बताया जा रहा है कि होली पर्व के दिन भाई – भाभी के विवाद की खबर मिलने पर ओमप्रकाश उन्हें समझाइश देने गया था । उसका कहना है कि त्योहार के दिन आपस में झगड़ा मत करो और आपस में मिलकर शांति से रहो । यह बात बड़े भाई को नागवार गुजरी और गुस्से में आकर रमेश ने धारदार हथियार तबली निकाल लिया और चचेरे भाई ओमप्रकाश पर हमला कर उसकी हत्या कर दी । इस हमले में ओमप्रकाश खून से लथपथ होकर बेहोश होकर गिर पड़ा । देखते ही देखते उसकी मौत हो गई । रमेश की पत्नी ने इस घटना की जानकारी ओमप्रकाश के परिजन सहित आसपास के लोगों को दी । इस बीच मौका पाकर आरोपी रमेश भाग निकला । परिजनों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी । पुलिस जब तक गांव पहुंची , शाम हो गई थी । इसके चलते शव को अस्पताल भेज दिया है । पुलिस हत्या करने वाले आरोपी रमेश की तलाश कर रही है ।

GiONews Team

Editor In Chief