बलौदाबाजार – छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई है. घटना ग्राम भरसेला का है, जहां सोमवार को जमीन के अंदर से एक ट्रक बीयर की बोलतें निकाली गई थी. जमीन के नीचे मिले बीयर पीने के लिए लोगों की होड़ मच गई थी. बीयर पीने से कई लोग बीमार पड़ने लग गए. अब उसी एक्सपायरी डेट की बीयर का सेवन करने से ललित यदु उर्फ लालू यादव नाम के युवक की मौत हो गई है. जबकि दूसरे युवक की हालत नाजुक है. स्थानीय विधायक प्रमोद शर्मा ने आबकारी विभाग आशीष कोसम और सूर्यवंशी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा कि कल ग्राम भरसेला में जमीन के अंदर से जो बीयर मिली है, वह आबकारी विभाग ने नष्टीकरण के लिए लाया था. जिसका पंचनामा भी है. कल अधिकारी इसका जवाब देने से बच रहे थे. इस एक्सपायरी बीयर को पीने से एक युवक की मौत भी हो गई. एक युवक को गंभीर अवस्था में जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

By GiONews Team

Editor In Chief