यूक्रेन में पढ़ रहा बिलासपुर का अभिषेक.. छात्र के माता-पिता चिंतित..

यूक्रेन में पढ़ रहा बिलासपुर का अभिषेक.. छात्र के माता-पिता चिंतित..

बिलासपुर– रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के आसार हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार के दूतावास ने यूक्रेन में रहने वाले भारतीयों को भारत लौटने की सलाह दी है। छत्तीसगढ़ के भी 50 से अधिक स्टूडेंट यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं, जो युद्ध के हालात से चिंतित हैं। बिलासपुर में रहने वाले रिजु राम भगत और उनकी धर्मपत्नी ज्योति भगत भी बहुत परेशान है, क्योंकि उनके बेटे अभिषेक भगत यूक्रेन में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। छात्र अपने यूनिवर्सिटीज से ऑनलाइन कक्षाएं लगाने की मांग कर रहे हैं। यूक्रेन के डेनिपर में रहने वाले छात्र अभिषेक भगत स्डेनिपर के डेनिप्रोपोत्रोस्क स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में छह साल से MBBS की पढ़ाई कर रहे है। अभिषेक के माता-पिता ने कहा, कि अभी कक्षाएं लग रही है। लेकिन, घर वापसी की चिंता भी है। हम बहुत परेशान हैं और चिंतित हैं, चाहते हैं, कि हालात और खराब होने से पहले बच्चे घर लौट आएं।

GiONews Team

Editor In Chief