पखवाड़े भर में दूसरी बार हवाई फायरिंग, पुलिस से दो कदम आगे आरोपी..

पखवाड़े भर में दूसरी बार हवाई फायरिंग, पुलिस से दो कदम आगे आरोपी..

दुर्ग – पुलिस के लिए बीती रात फिर गोलियों की लीला वाली रात साबित हुई है। बीते पखवाड़े भर से पुलिस जिन तीन युवकों की तलाश में छापामारी कर रही है, उन युवकों ने ही पुलिस को मुंह चिढ़ाया है और नेवई भाटा में हवाई फ़ायर धून के फ़रार हो गए है।

यही वे युवक थे जिन्होंने पखवाड़े भर पहले चौक पर गाड़ियाँ खड़ी की और आपत्ति के बाद हुए विवाद पर नेवई थाने के हिस्ट्रीशीटर पर तीन फ़ायर झोंक दिए थे।

पुलिस इनकी पहचान के बाद लगातार दबिश देती रही और ये बचते रहे, कल रात हवाई फ़ायरिंग कर इन्होंने पुलिसिंग को फिर चिढ़ाया है। कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने आरोपियों को जल्द पकड़ लेने की बात कही है

GiONews Team

Editor In Chief