रसूख के आगे सब फेल: रेप और पॉक्सो एक्ट के आरोपी ने पेशी के बाद दोस्तों के साथ मनाई पार्टी.. अब पीड़ित और परिजनों को धमकाया जा रहा..

बिलासपुर – बिलासपुर में रसूख के आगे सब फेल नज़र आता है, ऐसा हम इसलिए कह रहे क्योंकि कोर्ट में पेशी होने के बाद बलात्कार व पाक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस वाले सीधे जेल न ले जाकर बृहस्पति बाजार ले गए, फिर आरोपी ने एक फल दुकान के पीछे दोस्तों के साथ जमकर पार्टी मनाई। जहां पूरी, छोले भटूरे सहित पानी की बोतल की व्यवस्था की गई थी। पार्टी के दौरान पुलिसकर्मी हाथ में हथकड़ी रखकर आराम से बैठे रहे, इधर मामला उजागर होने पर दो पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी कर पुलिस विभाग द्वारा खानापूर्ति की गई है।
बता दें, कि केन्द्रीय जेल में बंद बलात्कार व पाक्सो एक्ट के आरोपी योगेश वर्मा व एक अन्य बंदी को बीते 4 मार्च को पुलिस लाइन के 7 पुलिसकर्मी जेल से पेशी कराने के लिए कोर्ट लेकर गए थे। पेशी होने के बाद पुलिसकर्मी दोनों बंदियों को लेकर वापस जेल लौट रहे थे। इसी दौरान बलात्कार पाक्सो एक्ट के आरोपी योगेश वर्मा के दोस्त बृहस्पति बाजार में फल दुकान के पास उसके आने का इंतजार कर रहे थे। पुलिसकर्मी आरोपियों को लेकर सीधे बृहस्पति बाजार एक फल दुकान के पीछे गए, जहां योगेश वर्मा के दोस्तों ने पार्टी की पूरी तैयारी की थी। पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में आरोपी योगेश वर्मा ने छोले भटूरे, पुरी खाकर दोस्तों के जमकर पार्टी मनाई। वहीं दूसरा बंदी व पुलिसकर्मी उनकी पहरेदारी करते रहे। मामला उजागर होने पर आरक्षक सोमेश्वर श्रीवास और सुरेंद्र डहरिया को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
ये था पूरा मामला
26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होकर नाबालिग छात्रा स्कूल से लौट रही थी, इसी दौरान सरकंडा निवासी योगेश वर्मा ने अपने साथियों के साथ उसका अपहरण कर लिया, और जबरदस्ती वेन में बिठाकर उसे सुनसान जगह में ले गया, जहां योगेश वर्मा ने उसके साथ दुष्कर्म किया, फिर जान से मारने की धमकी देकर उसे छोड़ कर भाग निकला, इस मामले में सरकंडा पुलिस ने योगेश वर्मा दीपक व राहुल देवांगन और तीन नाबालिग और समेत 6 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था। इस मामले की सुनवाई बिलासपुर जिला न्यायालय में चल रही है।
सरकंडा में रहने वाला योगेश वर्मा आदतन बदमाश है, उसके खिलाफ रंगदारी, वसूली व मारपीट जैसे कई संगीन आरोप हैं। शहर के रसूखदार लोगों के संपर्क में रहने वाला योगेश वर्मा अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर और जमानत पर छूट योगेश के दोस्त राहुल व अन्य नाबालिग पीड़ित लड़की के परिजनों को केस में समझौता करने के लिए दबाव बना रहा है। उसकी रसूख के चलते ही जेल और पुलिस वाले भी उसे बंदी की तरह व्यवहार ना कर पार्टी मनवा रहे हैं। जेल में रहने के दौरान ही उसके साथी उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर रहे हैं, और पीड़ित लड़की के परिजनों को धमका रहे हैं।