छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान से सम्मानित हुए अशोक वर्मा, प्रशांत राय.. निजात अभियान में नीलेश सहित क्षेत्र विशेष में कार्य किए हुए कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान..

छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान से सम्मानित हुए अशोक वर्मा, प्रशांत राय.. निजात अभियान में नीलेश सहित क्षेत्र विशेष में कार्य किए हुए कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान..

बिलासपुर । हरिहर ऑक्सीजन वृक्षारोपण समिति द्वारा आज छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान समारोह का आयोजन होमगार्ड कैंप विश्राम गृह में किया गया । जहां अशोक वर्मा कमांडेंट होमगार्ड को सीनियर स्टाफ ऑफिसर बनने पर, लेफ्टिनेंट कर्नल साकेत पाटनवार लेह लद्दाख को, प्रशांत राय एडिशनल डायरेक्टर एजुकेशन को हरिहर छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया । वही श्रीनगर लेह लद्दाख साहसिक सड़क मार्ग से यात्रा पूर्ण करने पर भुवन वर्मा परिवार को साहसिक यात्रा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गणों में डॉ के के साव, डॉएल सी मड़रिया ,अशोक वर्मा, डॉ विनोद तिवारी, प्रशांत राय, डॉ रश्मि बुधिया, बीआर वर्मा, वीरेंद्र गहवाई आरके तावड़कर रहे हैं ।


हरीहर ऑक्सीजोन के सयोंजक भुवन वर्मा ने संगठन द्वारा हरीहर द्वारा वृक्षारोपण व सेवा जतन सहित सामाजिक सेवा एवं निजात अभियान पर अब तक किए हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी । अस्मिता और स्वाभिमान पत्रिका द्वारा प्रकाशित लेह लद्दाख सांस्कृतिक यात्रा विशेषांक का विमोचन भी किया गया । निजात अभियान (नशीले पदार्थों को न जिंदगी को हां) के जागरूकता ब्रोशर कार्ड का विमोचन व वितरण किया गया । लोगों को निजात अभियान में जुड़कर जागरूक करने अतिथियों ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहे । कार्यक्रम की शुरुआत किशोर दुबे संयोजक हरिहर सुर श्रृंगार संगम आर्केस्ट्रा ग्रुप द्वारा सुमधुर गीतों की प्रस्तुति के साथ प्रारंभ किया गया । कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ शंकर यादव सहसंयोजक, निलेश मशीह प्रभारी निजात हरीहर अभियान, किशोर दुबे संयोजक हरिहर आरक्रेस्टा ग्रुप, श्रीमती ओमीशा बी आर वर्मा अध्यक्ष महिला विंग एवं संयोजक भुवन वर्मा सहित सदशयों का विशेष योगदान व सहयोग रहा है । छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान समारोह आयोजन में श्रीमती रेखा मदन मोहन गुल्ला शेफाली निर्मल घोष, जेपी यादव ,प्रमोद पाटनवार, एलके गहवाई, ताराचंद साहू ,गणेश सोनवानी, शिव सारथी, ओपी गुप्ता सुरेश देवांगन मनीष श्रीवास, अंजली चावड़ा, प्रतिभा मिश्रा, हरीश मांडवा, रामानंद तिवारी आर्यन,सीमा वर्मा, अजय तिवारी,श्रीराम यादव हिलेन्द्र ठाकुर, लक्मन चंदानी सपरिवार सहित हरिहर एवं सक्षम संगठन के सदस्य गण विशेष रूप से उपस्थित थे ।

GiONews Team

Editor In Chief