मास्क ना पहनने पर बैंक गार्ड ने मार दी गोली, बीवी चीखती चिल्लाती रही लेकिन कोई नही आया बचाने..
बरेली – उत्तर प्रदेश के बरेली में बैंक ऑफ बडौदा के सिक्योरिटी गार्ड ने बैंक के एक ग्राहक को मास्क न लगाने पर हुए विवाद में गोली मार दी । गार्ड गिरफ्तार हो गया है और ग्राहक को अस्पताल में भर्ती किया गया है । ग्राहक की पत्नी का कहना है कि गार्ड ने उनके पति से कहा कि वह उन्हें सीने पर गोली मारना चाहता था , गनीमत है कि सिर्फ जांघ में मारी ।
आरोपी गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . हैरानी वाली बात ये है कि गोली मारने के बावजूद गार्ड को उसका कोई पछतावा नहीं है . बल्कि वो तो रेलवे कर्मचारी को जेल भिजवाने की बात कर रहा है . दरअसल , रेलवे कॉलोनी निवासी राजेश राठौर पासबुक में एंट्री करवाने के लिए शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा गए थे . राजेश की पत्नी प्रियंका राठौर ने बताया कि राजेश मास्क नहीं पहने थे इसलिए गार्ड ने उन्हें बैंक में नहीं जाने दिया . राजेश घर से मास्क लेकर आये , लेकिन उसके बावजूद गार्ड ने बैंक में नहीं जाने दिया और गोली मार दी .