रायपुर। राजधानी में आज 24 अगस्त को भारतीय जनता युवा मोर्चा का बड़ा आंदोलन होगा. भाजपाई सीएम हाउस घेरने निकलेंगे. इसलिए शहर की आधा दर्जन सड़कों को बुधवार की सुबह 8 बजे से ही बंद कर दिया जाएगा है. ट्रैफिक को दूसरी सड़कों पर डायवर्ट किया जाएगा. शहर की 80 हजार से ज्यादा गाड़ियों का रूट बदल दिया गया है.

शहर की ये सड़क रहेंगी बंद……

  1. कोतवाली चौक से फायर ब्रिगेड चौक
  2. शास्त्री चौक से मोती बाग और महिला थाना चौक
  3. कालीबाड़ी से लेकर ओसीएम चौक
  4. शास्त्री चौक से कलेक्टोरेट चौक
  5. आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक
  6. केनाल रोड पंचशील चौक
  7. कटोरा तालाब चौक से लेकर कबीर चौक
  8. राजभवन से आकाशवाणी चौक
  9. सीएम हाउस जाने वाले सभी रास्ते
  10. इन रास्तों में डायवर्ट किया जाएगा ट्रैफिक

शास्त्री चौक से कलेक्टोरेट चौक जाने वालों को कचहरी से खालसा स्कूल बायपास और केनाल रोड में डायवर्ट किया जाएगा.
तेलीबांधा से शास्त्री चौक आने वाले केनाल रोड से होकर खालसा स्कूल बायपास से अंबेडकर अस्पताल तक की ओर आएंगे.
कालीबाड़ी से शास्त्री चौक, रेलवे स्टेशन जाने वाले पुरानी बस्ती से तात्यापारा या फिर केनाल रोड का उपयोग करेंगे.
सिविल लाइन, सर्किट हाउस आने वाले केनाल रोड से कटोरा तालाब से आकाशवाणी चौक,एलआईसी टर्निंग से आ सकेंगे
कालीबाड़ी से मालवीय रोड, सदरबाजार और बूढ़ातालाब वाली सड़क चालू रहेंगी.

By GiONews Team

Editor In Chief