ब्यूटी एक्सपो कार्यक्रम संपन्न… दीया और बाती की दीपिका सिंह सेलिब्रिटी चीफ गेस्ट…

- कोरबा दुर्ग भिलाई के विकलांग, ने किया रैंप वॉक
- मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ी फिल्म जरूर देखेंगे- दीपिका सिंह
बिलासपुर- शहर के रेड डायमंड होटल में दो दिनों तक भव्य रूप से चले दो दिनों का ब्यूटी ऐक्सपो सम्पन्न हुआ। जिसमें सेलिब्रिटी गेस्ट रही दिया और बाती हम की दीपिका सिंह,,कार्यक्रम का आयोजन उषा शर्मा के द्वारा किया गया था मुख्य सहयोगी रहे अंशु सिंह पंकज कुमार””आपको बता दें कि 29 और 30 जून को दो दिनों का ब्यूटी एक्सपो रखा गया था जिसमें 29 तारीख़ को सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट ओजस रजनी ने राज्य के ब्यूटी एवं फैशन से जुड़े हुए लोगों को बढ़ावा देने के साथ ही उन्हें प्रोत्साहित करने एक अपना सेमिनार दिया 30 जून को मुख्य रूप से सेलिब्रिटी गेस्ट दीपिका सिंह मौजूद रही और सभी कलाकारों को अपने हाथों से सम्मानित किया तथा बिलासपुर छत्तीसगढ़ का ज़ोरों से बखान किया इस कार्यक्रम की आयोजक उषा शर्मा जी है जो की ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करते रहती है जिसे स्थानीय महिलाओं को प्रबल बनने में लाभ मिल सके।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से पंकज कुमार शर्मा तथा अंशु सिंह अपनी मुख्य भूमिका निभायी टीम के सदस्य नई उड़ान के सदस्यों ने भी ग्राउंड लेवल पर काम करके अपनी भूमिका निभाई दर्शकों ने भी कार्यक्रम का ख़ूब आनंद लिया कार्यक्रम में ब्राइडल कंपीटिशीन फ़ैशन शो, ब्यूटी सेमिनार, हैंडिकेप फ़ैशन शो किए गये।
इस कार्यक्रम का सफल आयोजन होटल रेड डायमंड बिलासपुर में रखा गया था, कार्यक्रम में विजेताओं तथा अन्य लोगों को सम्मान के साथ प्रोत्साहित किया गया ।