सूरजपुर– जिले में फिर से 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। तीनों मरीज झारखंड के गढ़वा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। कलेक्टर ने इस मामले की पुष्टि कर दी है। इसी के साथ ही अब प्रदेश में 7 एक्टिव मरीजों की संख्या हो गई है।
देखिये मेडिकल बुलेटिन

बता दें, जजावल कैम्प में तैनात तीन अन्य लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिले है। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ आर एस सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए इन्हें एम्स रायपुर भेजने की बात कही है। उनके अनुसार इसकी पुष्टि आरटी पीसीआर टेस्ट से हुई है। सीएमएचओ डॉ आरएस सिंह के द्वारा दी गई जानकारी से अब जजावल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 6 हो गई है।